आज़ फ़िर बरसात आयी है .
आयी है मग़र चुपके से
ना कोई संदेशा , ना कोई ख़बर .
पहले भी तो आती थी मग़र अंदेशा होता था .
वो टप टपाहट की धुन पर नाचती बूँदों का उत्सव क्यों बंद है
वो सुर्ख़ मिट्टी से बूँदों का मिलना और उस मिलन की सौंधी खुशबू कहाँ गुम हुई .
वो कागज़ की कश्तियों का लंगर कौन लूट ले गया .
वो झँझावात , वो हवाओं की सनसनाहट किधर है .
बारिश में भींगते नहाते वो मंज़र क्यूँ नहीँ दिखते.
टिन की छत पर थिरकते बूँदों का वो सँगीत अब शाँत क्यूँ है .
घर की दीवारों को गीला कर देने वाला वो लगातार रिसने वाला मौसम क्यूँ नहीँ आता .
बूढ़ा बरगद का वो पेड़ क्यूँ वीराँ पड़ा है . कहाँ गया उनपर कलरव करते पंछियों का वो रेला .
कहाँ गया उन बच्चोँ का मेला जो उनकी छाँव में हर रोज़ लगता .
उन बादलोँ के गरजने से पहले अपनी कानों पे सबसे पहले ऊँगलियोँ रखने का वो खेल भी क्यूँ बंद पड़ा है .
वो अपनी ही धुन में टर्राते मेंढक अब कहाँ चले गये .
कहाँ गये वो टोटके जिनसे बारिश रोकी जाती थी .
मुहल्लों में घुटनों भर लगने वाला वो पानी जिसपर हमने छप -छपाहट का खेल खेला ,
कहाँ गुम हुआ वो .दिन को भी वो रात का मंज़र अब दिखता नहीँ . नहीँ दिखता बारिश का वो उत्सव .
अब तो सीधे बाढ़ आती है , बूँदों का वो दौर अब गुज़र चला है अब वो सारी धुन ,
वो भीनी महक और जज़्बात बंद कमरे की दीवारों में कैद है .
अब ये नया दौर आया है . (RD)✍✍✍
आयी है मग़र चुपके से
ना कोई संदेशा , ना कोई ख़बर .
पहले भी तो आती थी मग़र अंदेशा होता था .
वो टप टपाहट की धुन पर नाचती बूँदों का उत्सव क्यों बंद है
वो सुर्ख़ मिट्टी से बूँदों का मिलना और उस मिलन की सौंधी खुशबू कहाँ गुम हुई .
वो कागज़ की कश्तियों का लंगर कौन लूट ले गया .
वो झँझावात , वो हवाओं की सनसनाहट किधर है .
बारिश में भींगते नहाते वो मंज़र क्यूँ नहीँ दिखते.
टिन की छत पर थिरकते बूँदों का वो सँगीत अब शाँत क्यूँ है .
घर की दीवारों को गीला कर देने वाला वो लगातार रिसने वाला मौसम क्यूँ नहीँ आता .
बूढ़ा बरगद का वो पेड़ क्यूँ वीराँ पड़ा है . कहाँ गया उनपर कलरव करते पंछियों का वो रेला .
कहाँ गया उन बच्चोँ का मेला जो उनकी छाँव में हर रोज़ लगता .
उन बादलोँ के गरजने से पहले अपनी कानों पे सबसे पहले ऊँगलियोँ रखने का वो खेल भी क्यूँ बंद पड़ा है .
वो अपनी ही धुन में टर्राते मेंढक अब कहाँ चले गये .
कहाँ गये वो टोटके जिनसे बारिश रोकी जाती थी .
मुहल्लों में घुटनों भर लगने वाला वो पानी जिसपर हमने छप -छपाहट का खेल खेला ,
कहाँ गुम हुआ वो .दिन को भी वो रात का मंज़र अब दिखता नहीँ . नहीँ दिखता बारिश का वो उत्सव .
अब तो सीधे बाढ़ आती है , बूँदों का वो दौर अब गुज़र चला है अब वो सारी धुन ,
वो भीनी महक और जज़्बात बंद कमरे की दीवारों में कैद है .
अब ये नया दौर आया है . (RD)✍✍✍
बहुत सुंदर। अब बाढ़ आती है। महामारी यही चेतावनी लेकर अाई है।
ReplyDelete