Thursday 8 December 2022

बेरोजगारी का समाजवाद

*#बेरोजगारी का समाजवाद और गरम समोसा...!#*

सच है न ! बेरोजगारी की रईसी रोज़गार की शोहरत से ज्यादा मज़े दिया करती थी । वो भी क्या दिन हुआ करते थे जब पॉकेट खाली और दिल खुशियों से लबालब भरे हुआ करते थे । वो चाय की दुकान और वहां होनेवाली किच - किच के मजे कि पैसे कौन देगा? चाय के तू देगा और बिस्कुट के वो ! कल मैंने पिलाया था , आज तू देगा ! नाश्ते की दुकान हो या फिर समोसे की दुकान और या फिर मूंगफली वाले का ठेला हो , पैसे का किच - किच ही असली स्वाद दिया करता ! नया सिनेमा और पहले शो का पहला टिकट बुक होने से पहले का जुगाड़ और गहन माथापच्ची का क्लाइमैक्स आज की वेबसरीज के क्लाइमैक्स से भी ज्यादा क्लाइमैक्स दिया करता ! और यही उम्दा क्लाइमैक्स बेरोजगारी की दर्द को दबाए रखा करता ! बिना बुक्स मेंटेन किए पूरा और सही हिसाब - किताब हुआ करता और बैलेंस शीट पूरी तरह बैलेंस हुआ करता ! जो कुछ भी चिल्लर अपनी जेब में हुआ करता उसका १०० प्रतिशत अपने पर खर्च हुआ करता और उन दोस्तों की उधारी पर जिससे ऐश किए जाते ! ज्यादा अमीर दोस्त गरीब दोस्तों के खर्चे उठाया करता और कम अमीर अपना जुगाड़ खुद कर लेता । देश में समाजवाद भले ही फेल हुआ हो मगर बेरोजगारी का समाजवाद हमेशा सफ़ल रहा है । बेरोजगारी में कोई अमीर और कोई गरीब नहीं होता । सब एकसमन बेरोजगार होते हैं और इसका मज़ा सब बराबर - बराबर लेते हैं ! इसी मजे के नशे में मार्क्सवाद भी पनपा होगा !

 खैर..! फिर रोज़गार की घातक बीमारी फैली और वो शानदार नशा टूटा और फिर आदमी भी टूटा! अब पैसे जेब में आने लगे और वो दोस्तों की किच - किच ख़त्म होने लगी ! सारे रोजगारी हो गए ! बेरोजगारी का समाजवाद ध्वस्त हो गया । अब वो १०० प्रतिशत जो बेरोजगारी में अपने पर खर्च हुआ करता बाकि जिम्मेदारियों पर लुटा जाता है और बेरोजगारी का चिल्लर भी अब हाथ से गया ! आदमी पहले से ज्यादा कंगाल हो गया । अब बैलेंस शीट गड़बड़ा गया और लायब्लिटीज ज्यादा हो गया । हर कोई अपना बैलेंस शीट ठीक करने की जुगाड़ में व्यस्त होकर दोस्तों से किच - किच और हुल्लरबाजी भूलता गया और वो असली स्वाद जाता रहा ...! अब आदमी सिनेमा का उतना मजा नहीं ले पाता और खुद सिनेमा हो चुका है ।

जिंदगी का असली स्वाद दोस्तों की किच - किच और थोड़े अभाव में ही होता है । अपना समोसा जल्दी - जल्दी खाकर दोस्तों के समोसे को झट से उठाकर खा जाने का आनंद उस अपने हिस्से के समोसे के स्वाद से ज्यादा आनंदपूर्ण होता है । चाय के पैसे की किच - किच और आज तू पिलाएगा वाली फीलिंग ही गुड फीलिंग है और बाकी तो बस गहरी फीलिंग ही है ! किच - किच का जो संगीत है वही असली सुर है बाकि तो बस दिल को बहलाने का कोई भी ख्याल अच्छा है । पूरा रोजगार जिंदगी के संगीत को बेसुरा कर दिया करता है । थोड़ी बेरोजगारी जरूरी है जिंदगी में ताकि आप फुरसत में अपनों के साथ किच - किच कर जिंदगी में क्लाइमैक्स बनाए रख सकें और जिंदगी के नूरानी मज़े ले सकें ! 

*(राजू दत्ता✍🏻)*

Monday 12 September 2022

घुघनी - मूढ़ी

#घुगनी -मूढ़ी#

लिट्टी - चोखा के बाद अगर हमारे बिहार में कोई दूसरी नंबर वन जोड़ी है तो वो है घुघनी - मूढ़ी की जोड़ी और साथ में चने की दाल वाली कचड़ी और आलू चॉप रहे तो सुभान - अल्ला 😋

शाम का समय हो और मध्यम सी हल्की - हल्की बारिश की फुहार  और चावल का भूंजा या फिर मूढ़ी और ऊपर से घुघनी और कढ़ाई पर खौलते तेल में तैरता कचड़ी,चॉप और फिर गरमा - गरम बैंगनी ...!😍 उसी गरम तेल को छनौटे से लेकर भूंजे में डालकर जो तड़का तैयार किया जाता उसे परवान चढ़ाता प्याज और हरी मिर्च का तीखापन और कचड़ी, चॉप और बैंगनी का संगम ....!😍

बस याद आते ही वही नायब स्वाद जिंदगी का फिर जिंदा हो उठता है ...! 🥰 छोटे शहर की बड़ी दास्तां अक्सर बड़े शहर की छोटी सी कहानी पर हावी हो ही जाती है ....😊

विशुद्ध देशी और मन को मोह लेनेवाला आईटम...! हर जेब में फिट और हमेशा सुपरहिट..! एकदम जिंदा आईटम...! प्रोटीन से लेकर विटामिन सी और तमाम मिनरल्स और सरसों तेल का हल्का फैट ! 🤩 शाम का ऐसा नाश्ता जिसका कोई जोड़ - तोड़ आजतक नहीं आया ...! पिज्जा - बर्गर, मोमो- टोमो और पास्ता -मैगी को धूल चटाता मूढ़ी - घुघनीं आज भी शानदार , जबरदस्त, जिंदाबाद से लबरेज़ आईटम नंबर १ ही है ...!😋

मिट्टी की भांड में सोंधी - सोंधी खुशबू लिए गरम चाय साथ में और फिर दिलखुश घुघनी - मूढ़ी का दिलकश आईटम और बारिश की फुहार और दोस्तों के साथ गुफ्तगू हो तो आप जन्नत में हैं...! बस आपके पास भींगे - भींगे से जज़्बात हों और चंद यार साथ हों और आप दूर कहीं छप्पर वाली दूकान पर उबलती चाय की केतली को तिरछी नजरों से देखते हुए भूंजा फांक रहे हों तो कसम से आप एक जिंदगी के बेहतरीन पलों में से एक बेहतरीन पल को जी रहे हैं ...!🥰 बाकी तो बस जज़्बातों का खेल है और गूंगे का गुड़ है ....!😇

हम तो इस जीवन रस का नायाब स्वाद लेते रहे हैं और आज भी नुक्कड़ की दूकान पर मिट्टी के चूल्हे की आंच में उबलती चाय और खौलते तेल में अपने भींगते जज़्बात की गर्म भांप को महसूस किया करते हैं ...!🥰

(राजू दत्ता✍🏻)

Wednesday 31 August 2022

ढोलक साबुन से मिलेनियम तक

*ढोलक साबुन से मिलेनियम तक*

कटिहार से हैं और अगर ढोलक साबुन का नाम नहीं सुना तो याद ताजा किए देता हूं 😇 जी हां , ढोलक साबुन! ऐसा साबुन जो सबकुछ धो देने की काबिलियत रखता । सोडा की खटास भरी गंध लिए ढोलक साबुन की मिठास भरी यादें अब भी कटिहार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में ताज़ी हैं । ग्रोवर साहब की जी सोप फैक्ट्री में ढोलक साबुन तैयार होकर पूरे जिले को नहला - धुलाकर तैयार किया करता । उन दिनों शैंपू केवल मधुबाला जैसन मुंबईया हीरोइन ही इस्तेमाल किया करती थी । आम आदमी ढोलक साबुन जैसा साबुन ही माथा में घस घस के अपना गंदा और लट्ठा वाला बाल धोकर फुरफुरा करके हीरो वाला फीलिंग करता था । कपड़ा भी ढोलक ही धो दिया करता । आम आदमी जिसका कोई भी कभी भी बजा देता , चार आने का ढोलक साबुन खरीदकर अपना कच्छा बनियान से लेकर सबकुछ धो डालता था । बाकी सब साबुन अमीर और हीरो टाइप आदमी के लिए बना था । लाइफबॉय से नहाकर आदमी एकदम से तंदुरुस्त हो जाता बिना कोनो दवा के ।

इस छोटे से जीवन में तरह तरह का साबुन देखा और लगाया लेकिन आज भी गर्मी के दिनों में खस और जाड़ा में पियर्स का कोनो जोड़ - तोड़ नहीं है । 

भैया लोगन को लक्स लगाते देखते थे । दे लक्स ...दे लक्स । ढेला जैसा लेकिन सुगंधित । किसी पर चला दीजिए तो कपार फुट जाए । माधुरी दीक्षित भी लक्स से ही नहाते - नहाते हेरोइन हो गई थी । 

मम्मी का पसंदीदा होता था - मार्गो - नीम वाला । हम लगाते तो मुंह तक तित्ता हो जाता । जब हम लोग टीन एजर हुए तो - जिसका टीवी प्रचार बढ़िया - उहे साबुन खरीदाएगा । 

लिरिल 😝 आज भी लिरिल के प्रचार का कोई बराबरी नहीं कर पाया । ला... लाला ... ला.... 😶‍🌫नींबू की खुशबू के साथ - लिरिल से नहा लीजिए तो तन से लेकर मन तक फ्रेश फ्रेश 😊 नहाते वक़्त उसका प्रचार भी याद कर लीजिए 😝 मन कुछ और भी फ्रेश । 

फिर सिंथॉल आया - घोड़ा लेकर विनोद खन्ना अंकल ऐसा दौड़े की सिंथॉल भी बाज़ार में दौड़ने लगा - लेकिन हम कभी नहीं लगाए , ई वाला साबुन बड़का लोगन का होता था । 😐 पिता जी उम्र के विनोद खन्ना नहीं पसंद आए 😐 

एक आता था - मोती साबुन । वो और भी ढेला । तराजू के बटखरा जैसा । चंदन की खुशबू पहली बार मोती में ही सुंघे । फिर दक्षिण भारत से मैसूर चंदन वाला - सरकारी साबुन । ऐसा लगता था कि नहाने के बाद अब सीधे पूजा ही करना है - चंदन का असर होता था । कभी कभार खरीद कर थोक में घर भी लाते । अलग अलग क्वालिटी । एक्सपोर्ट क्वालिटी खरीदते वक्त एनआरआई टाइप फिल होता था 😁

लाइफबॉय का नसीब देखिए 🙃 उसका जिंदगी टॉयलेट के पास ही कट गया । कटा हुआ लाइफबॉय । जब किसी के शरीर में चमड़े का कोई बीमारी होता था तो बाबू उसको सलाह देते थे कि लाइफबॉय लगाव । हम उनका मुंह देखते थे - कोई कैसे शरीर में लाइफबॉय लगा सकता है 😐 लेकिन बैक्टीरिया मारने का सबसे बेजोड़ साबुन लाइफबॉय ही होता था ।😷 

उसी टीनएज दिनों में  डिंपल आंटी गोदरेज के किसी साबुन के प्रचार में आई । कुछ ग्लोरी टाइप । ऐसा ना जुल्फ झटकी की दो चार महीना वो भी खारीदाया । कोई दोस्त महिम बोल दिया - लेडिस साबुन है । डिंपल आंटी का प्रचार मन में रह गया और साबुन दूर हो गया ।🤦🏻‍♀️ 

पार्क एवेन्यू भी दूध के स्मेल टाइप कुछ प्रोडक्ट लाया लेकिन हम नहीं लगाए । बेकार । पूरा शरीर दुधाईन महकता था ।🙄

फिर कुछ ओव डोब आया - जनानी टाइप । लगा के नहाने के बाद , कितना भी तौलिया से देह पोंछिए - लगता था अभी भी साबुन देह में लगा ही हुआ है 😶‍🌫 

फिर , भारत का सबसे महंगा साबुन - मिलेनियम । ₹ 850 प्रति केक । 12 % चंदन का तेल । लगा लीजिए तो ऐसे ही खुद को मैसूर महाराजा समझने लगिएगा । अखोर बखोर से बात करने का मन नहीं करेगा 😝 

अभी हम डेटॉल साबुन से नहाय रहते हैं और डेटोल वाला गंध से गमगमाये रहते हैं । कोरोना में डेटॉल वाला जादा काम करता है ऐसा प्रचार वाला बार बार कहता है ।🤧😷

इधर रामदेव बाबा भी जड़ी बूटी वाला साबुन बेच रहे औरो योगा वाला आदमी सब वही साबुन से नहा रहा आजकल 😊

अभी लिख रहे हैं कि जोर का डांट पड़ा है कि छुट्टियों में चैन नहीं आपको .....😖

हद हाल है ...अब जन्मकुंडली के केंद्र में शुक्र बहुत मजबूती से बैठे हैं तो मेरा क्या दोष 😐 अब यही सब पसंद आएगा - साबुन तेल पाउडर गीत ग़ज़ल इतिहास भूगोल इत्यादि इत्यादि 😝

एक मेन चीज का चर्चा छूट गया – बॉडी वाश । आजकल बोतल औरो पाउच में साबुन का लिक्विड आने लगा है । एक बार कोनो बढ़िया होटल में मंगनी में मिला सो घस घस के नहाए । आह...। बेहतरीन मर्दानगी वाली खुश्बू के साथ । लेडिस वाला अलग से लिखा था । हर जगह के लिए अलग अलग लिक्विड रखे था , अलग अलग खुशबू लिए  😇

अब तो कोनो मर्दाना वाला पार्क एवेन्यू टाइप घासिए और ओल्ड स्पाइस आफ्टर शेव । मस्त होके गॉगल्स लगाइए और बुलेट हांक दीजिए – शर्ट का ऊपर वाला दो बटन खोल 😎 बीच बीच में गोविंदा वाला दांत निकलते हुए रजनीकांत स्टाइल में लहरियाते हुए ।

🥰 चाहे कितनों साबुन लगा लीजिए , ढोलक का मुकाबला कोनो नहीं .... काहे कि कटिहार का अपना साबुन है 😎

*(राजू दत्ता✍️ रंजन ऋतुराज भैया के आशीर्वाद से )*

Tuesday 30 August 2022

ठेलागाड़ी

#ठेलागाड़ी#

९० के दशक तक जन्मे ऐसे कौन लोग होंगे जो लकड़ी की इस मर्सिडीज को नहीं जानते और इसका इस्तेमाल जिसने न किया हो 🥰 तीन पहिए वाले लकड़ी के इस ठेलागाड़ी ने हम सबको खड़े होकर चलना सिखाया है 🚶‍♂️घरवाले हमें इसके सहारे खड़े कर लगभग दौड़ा ही दिया करते और गिरते संभलते हम धीरे धीरे पक्के हो जाया करते 🥴 हर मेले और हर हाट में लकड़ी की यह ठेलागड़ी मिलती ही मिलती ☺️ बिना ब्रेक की इस गाड़ी ने हमें तेज चलते और दौड़ते हुए बिना ब्रेक के भी यह बखूबी सिखा दिया कि संभलना कैसे है और रुकना कब और कैसे है 😇 उठते - गिरते और संभलते और फिर दौड़ लगाते और साथ देती यह ठेलागाड़ी....🕺🏻इसी की सवारी करते हम कदमों को सही ताल देना सीख पाए और संतुलन का तरीका भी जान पाए 🕴️इस तीन पहिए की गाड़ी ने अपनी क्षमता से कहीं बढ़कर हमें सहारा दिया है 🧑‍🦯 

समय बदला और अचानक से यह गाड़ी गायब हो गईं और नए - नए रिक्शे और वॉकर आते गए और बच्चे डाइपर में वॉकर में पैर फंसाए चलना सीखने लगे । वॉकर में कोई रिस्क नहीं । बस दोनों तरफ टांगें फंसा दो और बच्चा खड़े - खड़े लुढ़कता जाता है और ऐसा करते करते बिना घुटना छिलाए चलना सीख जाता है । अब बिना घाव हुए ही  बच्चे चलना और दौड़ना सीख जा रहे हैं । संतुलन बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी मॉम - डैड का ही है । पहले की तरह खुद ठोकर खाते हुए संभलने का रिस्क नहीं रहा 😇 बिना ब्रेक के कब कैसे ब्रेक लगाना है और कैसे संतुलन बनाना है यह अब उतना अहम नहीं रहा ....😌 अपने समय में मां - पिताजी को ख़बर नहीं हुआ करती कि किस घुटने में किधर चोट के निशान हैं और हम कितनी बार गिरे । आज मॉम - डैड को दिन - रात की फिकर रहती है कि बेबी गिर न जाए । गिरने और संभालने की परिभाषा शायद बदलती सी जा रही है ...! नए खिलौने ने पुराने को बदलकर सबकुछ बदल दिया है और बदलाव जारी है ....😇 

चाहे जो भी हो अपनी पुरानी मर्सिडीज का कोई जोड़ - तोड़ नहीं ....🥰 तीन पहियों के साथ हमारे दोनों पैरों को दिशा देता और गिरकर संभलना सिखाता अपना तिपहिया सबपर भारी है...!

(राजू दत्ता✍🏻)

Saturday 27 August 2022

ताड़ के पंखे का तार

#ताड़ के पंखे का तार#

जेठ की तपती दोपहरी और पसीने से तर बतर पूरा शरीर...! हवा का कोई नामो निशान नहीं ...! पत्ते भी खामोश !

पीढ़िया पर आलथी - पालथी मारे हम खाना खा रहे होते और मां पानी से भींगे ताड़ के पंखे से खुद पसीने से नहाए हमें हवा करती और हम राजा बाबू की तरह शीतल हवा में मस्त ! ये दौर था हमारी राजशाही का ...! 

उन दिनों बिजली का पंखा बहुत ऊंची चीज़ हुआ करती ...! बड़े लोग सीलिंग फैन लगाते और मध्यम लोग टेबल फैन और कम मध्यम लोग अपनी हैसियत के हिसाब से छोटा लोकल टेबल फैन...! बाकियों के लिए घूमने वाले रंगीन बांस के पंखे और ताड़ के पत्तों के पंखे । ताड़ के पंखों के चारों ओर करीने से पुरानी साड़ियों के कपड़े सीकर सजाए जाते ...! बड़ी शीतल हवा ताड़ के पंखों से आती और पानी से भिंगोकर पंखा झलने से कूलर जैसी ठंडी और पानी की फुहार वाली हवा आती और पूरे बदन को शीतल कर जाती ....! 

गर्मियों में दादी , नानी, मासी , काकी और मां सबके हाथों में अमूमन ताड़ के पंखे होते ...! सोते हुए भी पंखे झलने का नायब हुनर हमने अपनी मां में देखा है ...कई बार पंखे हाथ से छूट जाते और फिर नींद में ही पंखे फिर से झलने लगते ...! कभी कभी बाज़ार में बांस या प्लास्टिक के जापानी पंखे भी मिल जाते मगर ताड़ के पंखे की जगह नहीं ले पाए...! बिलकुल किफायती और ठंडी हवा का जरिया ...।

टेबल फैन की बात करें तो घूमने वाला टेबल फैन चारों तरफ़ हवा फेंका करता और आदमी बार - बार इंतज़ार में रहता कि कब पंखे का मुंह उसकी ओर आए...। चलती टेबल फैन के सामने चेहरा किए आवाज निकालने पर जो कटी - कटी सी फटी आवाज़ अर्र..... अर्र ... सी आती वो हमारे लिए नया संगीत हुआ करता और घूम - फिरकर अर्र..... अर्र ...की आवाज निकालते हुए मुग्ध होता बचपन ...!

उषा, सन्नी, बजाज और भी न जाने कितने ब्रांड मगर शादियों में लगने वाले तूफ़ान का धारदार पत्ती वाले फैन के तूफानी हवा के सामने सब फेल था । तेज स्पीड में दूर तक हवा फेंकने का अजूबा हुनर मानों सबकुछ उड़ा ले जायेगा .... तूफ़ान फैन में भी हमने अर्र..... अर्र ...कर अपने बुलंद हौसले को आजमाया हुआ था । बारातियों के बारात घर में यही तूफ़ान लगाया जाता और शादियां हुआ करती ....! लाईट कटने पर जनरेटर से तूफ़ान चला करता ।

सीलिंग फैन बड़ी चीज थी । गर्मियों में सीलिंग फैन का घर में होना जबरदस्त इज्ज़त की बात हुआ करती ...! बस स्विच दो , रेगुलेटर में स्पीड सेट करो और औंधे लेट जाओ बेखबर और देखते रहो घूमता हुआ पंखा ...! गर्मियों की रात लाइट गई और फिर चार आने की प्रसाद चढ़ाने की कबूलती और फिर लाइट आते ही खुशी से चिल्लाते हुए वापस घर और पंखा चालू....! पूरा माहौल सजा होता और जिंदगी पंखे की स्पीड से हवा छोड़ती उड़ती जाती ....! कभी गर्म तो कभी ठंडी हवा के झोंको से चलती जिंदगी ...!

ताड़ के पंखे धीरे - धीरे कम होने लगे ....बढ़ती हैसियत के साथ टेबल फैन और सीलिंग फैन का चलन बढ़ा और आदमी बिना हाथ के पंखे से हवा लेता आगे बढ़ता गया ....!

फिर कूलर बाबा आए और ठंडी हवा का नया झोंका लेकर आए और आदमी और ठंडा हुआ । तार और बांस का पंखा हाथ से मानों छूट ही गया ...! राजा बाबू अब कूलर के सामने डाइनिंग टेबल पर खाने लगा । मां को अब आराम हो गया ।

रेल की यात्रा और गरमी का मौसम और उल्टा लटका टेबल फैन बिना कलम घुसाए भला खुद चल जाए? चल गया तो चक्कर नहीं तो स्टेशन पर फिर वही हाथ वाला पंखा या फिर २ रुपए का प्लास्टिक का लिखो फेको वाला पंखा ।

फिर कूलर बाबा को नीचा दिखाने एसी साहब आए और गरमी में जाड़े की सरदी दे गए ...जेठ की दोपहरी तो वही मगर चादर ओढ़े एसी के कमरे में ....! आदमी अमीर होता गया और गरमी बढ़ती गई और फिर ठंडक का जुगाड बढ़ता गया ....! विंडो जिससे पड़ोसी के घर दिखा करते वहां विंडो एसी का कब्ज़ा हो गया । स्प्लीट एसी ने तो ऐसी गदर मचाई कि पूरे का पूरा घर बंद होकर ठंडा हो गया ...। जेठ की दोपहरी वाली गरमी अब ताड़ के पंखों का मोहताज नहीं रही । रिमोट कंट्रोल से मौसम उंगलियों का गुलाम हो गई और ताड़ का वो गीला पंखा और दोपहर के खाने के साथ मां की हवा खाने का दौर बदल सा गया ...! पंखा झलते मां हर बात और हर कहानी कहती जाती और राजा बेटा तपती दोपहरी में शीतल हवा में मुग्ध होकर गर्म खाना खाता !

मां की शीतल छांव में गुजरी जेठ की दोपहरी में जो ठंडक हुआ करती आज की सेंट्रलाइज्ड एसी में भी वो ठंडक कहां! लकड़ी की पीढ़ी पर आलथी - पालथी मारे बैठकर दोपहर का भोजन और करीब बैठकर मां का ताड़ का पंखा झलना ...स्वर्ग का सुख भी इसके आगे कुछ भी नहीं ...! ताड़ का पंखे का तार कहां तक जुड़ा हुआ करता यह तो वही जाने जिसने इसकी शीतलता का आनंद अपनी मां की ममता की छांव में लिया है ...! न जाने कितने ही ग्रीष्म काल बीते एसी के बंद कमरों में मगर वो ठंडक कभी महसूस नहीं होती ....मगर हां , उन यादों के साए में फिर वही ठंडक आज भी तो आती है ....आती है न?

#(राजू दत्ता✍🏻)#

Monday 25 July 2022

बीघा से स्क्वायर फूट तक

#बीघा से स्क्वायर फुट तक#

दिल्ली एनसीआर, नोएडा , गुरुग्राम , मुंबई .....ये वो नाम हैं जहां हर कोई गुमनाम है ...🧙🏻‍♂️ गांव से निकले काफ़िले यहीं आकर रुकते हैं ....!🏃🏻‍♂️ 
कुछ को नौकरी चाहिए तो कुछ को रोज़गार और कुछ को चकाचौंध ...!💫 

बीघों की जमीन छोड़ स्क्वायर फीट में जिंदगी को फिट कर लेने की धुआंधार दौड़ में शामिल भीड़ और सोचता हुआ " मैं" .....!😇

समाज को कोसों दूर छोड़ता हुआ सोसायटी ढूंढता एक नया समाज!🕵🏻‍♂️ स्विमिंग पूल , क्लब , जिम और भी न जाने कौन - कौन सी अमेनिटीज ....और फिर स्क्वायर फीट में सिमटी २ , ३ और ४ बीएचके चमकते टाईल्स वाले फ्लैट्स ....और उसकी बालकनी से झांकती सुकुन ढूँढती हजारों आंखें और सोचता मन ....!🤔

92.7 एफएम पर बजता गाना - " दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के रात - दिन ...." और फिर उदास मन और फिर " एक अकेला इस शहर में , रात या दोपहर में ......" फिर चलते हैं कहीं दूर खुली वादियों में पहाड़ों की ओर तो फिर कहीं खुले आसमान के नीचे खुले समुंदर की ओर  .....!🌊
 बैचेन मन और फिर बीघे में बिखरी यादें और स्क्वायर फीट में सिमटी दास्तां.....!🫥 स्क्वायर फीट में लगी पूरी जमा पूंजी और फिर किश्तों में बटी जिंदगी और समझौतों में उलझी - उलझी बिना आसमां वाली रातें ....!🌑 सूखते और बिकते बीघे और स्क्वायर फीट के भरते किश्तों का सफ़र और बेहिसाब असर और फिर कटती उमर....!🕗

फिर एफएम पर " रात के बारह बजे दिन निकलता है ... सुबह के छः बजे रात होती है .... आमची मुंबई...  " फिर सब कुछ उल्टा - पुल्टा...!🙃 

रात - दिन और फिर दिन और रात सब बराबर और जमींजोद होती जिंदगी ....! यार ! निकल चलते हैं इस जंजाल से और चलते हैं उसी पुराने चौपाल पे और बीघों में फैले उस पुराने मकान में ...मगर , किंतु, परंतु, बट.....! 😇बहुत कन्फ्यूजन है ....!😇 

सांप - छुछुंदर के इस खेल में जिंदगी ऐसे ही बीतती जाती है और फिर ऑफिस , काम , किश्त, एफएम और ऐसी ही कशमकश में कश लगाता धुआं छोड़ता हर फिक्र को धुएं में उड़ाता धुआं - धुआं होता आदमी .....!🌪️ और फिर सुबह होती है , शाम होती है और जिंदगी यूं ही तमाम होती है ...! 👨🏻‍🦯

यात्रीगण कृपया ध्यान दें - " गाड़ी संख्या १२४२३ नई दिल्ली से गाजियाबाद , कानपुर के रास्ते इलाहाबाद , मुगलसराय, पटना होते हुए ....कटिहार .....प्लेटफार्म नंबर १६ पर आ रही है ....यात्रीगण अपने समान की रक्षा स्वयं करें ....भारतीय रेल आपकी सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना करता है ....धन्यवाद!🚑

(राजू दत्ता✍🏻)

Saturday 23 July 2022

टायर - ट्यूब से यूट्यूब तक

#टायर - ट्यूब से यूट्यूब तक#

_________________________________________

यूट्यूब वाले बच्चों !🫵🏻📢 

बचपन में हम भी बहुत टायर और ट्यूब चलाया करते थे....!🚨 मगर फासला बहुत है अब और तब में....!⏳ 
हम यूट्यूब भी चला लेते हैं मगर आज के इंटरनेटी बच्चे टायर और ट्यूब नहीं चला सकते...!😤

खाली पैर या फिर चप्पल के खुलते हुए फीते को अपनी पैर की उंगलियों से ही दुबारा भीतर ठेलते हुए दौड़ लगाते दनादन टायर चलाने का कौशल कूट - कूट कर भरा था....!🥳 

साइकिल की बेकार चिप्पी लगी टायर और ट्यूब हम पूरे दिन हांकते रहते और फ़िर उसी टायर और ट्यूब को एक दूसरे से फंसाकर झूला भी बनाकर झूमते रहते .....🧚‍♀️

टायरों को खुले हाथों या फिर छोटे डंडे से  मार मारकर हम भगाया करते और फिर रेस लगाते....!🚴🏼‍♂️ और फिर मर चुके टायर को जलाकर 🔥आग सेकने के बाद उसके भीतर के तार को जमा कर कबाड़ वाले को बेचकर कभी लाल वाली आइसक्रीम तो कभी लेमनचूस या फिर काला पाचक खरीद लेते....🥓🍡🍬 ऐसा जबरदस्त हुनर था हमारे पास ...😇 हम अपना जुगाड़ ख़ुद कर लेते ...! 

अब कौए के घोंसले में छापा मारकर उनके मजबूत चोंच और लोल से मार खाते और बचते - बचाते लोहा लक्कड़ निकलकर जब्त करके कबाड़ वाले से वैल्यूएशन करवा के सही दाम में बेच लेना और पैसे लेकर ऐश करना आज के इंटरनेट युग से कहीं ज्यादा हुनरमंदी का काम था ...!😇

 खैर ...! रात गई और बात गई ...और हम आ गए ट्यूबलेस युग में और पुराने टायर और ट्यूब हो गए ख़त्म..! अब बंद कमरों में यूट्यूब तेजी से चल रहे हैं ....और बच्चे साफ - सुथरे होकर चका - चक हो चुके हैं .....!🕵🏻‍♂️ अब स्केटिंग पर बच्चे फिसल रहे हैं और पेप्सी और कोक के साथ पिज्जा - बर्गर खाकर अपना पेट गड़बड़ कर रहे हैं ...🤮 

अब सोर्सेज और रिसोर्सेज बदल चुके हैं और ज़माना सरकते हुए कहीं दूर निकल चुका है ....!🏃🏻‍♂️

अब हमलोग तो उसी पुराने खेत के पुराने और पके हुए कनकजीरा टाइप महकते चावल हैं जिसकी गमगमाहट कभी ख़त्म नहीं होती ...!🥰🥰🥰

©(राजू दत्ता ✍🏻)