Saturday 27 August 2022

ताड़ के पंखे का तार

#ताड़ के पंखे का तार#

जेठ की तपती दोपहरी और पसीने से तर बतर पूरा शरीर...! हवा का कोई नामो निशान नहीं ...! पत्ते भी खामोश !

पीढ़िया पर आलथी - पालथी मारे हम खाना खा रहे होते और मां पानी से भींगे ताड़ के पंखे से खुद पसीने से नहाए हमें हवा करती और हम राजा बाबू की तरह शीतल हवा में मस्त ! ये दौर था हमारी राजशाही का ...! 

उन दिनों बिजली का पंखा बहुत ऊंची चीज़ हुआ करती ...! बड़े लोग सीलिंग फैन लगाते और मध्यम लोग टेबल फैन और कम मध्यम लोग अपनी हैसियत के हिसाब से छोटा लोकल टेबल फैन...! बाकियों के लिए घूमने वाले रंगीन बांस के पंखे और ताड़ के पत्तों के पंखे । ताड़ के पंखों के चारों ओर करीने से पुरानी साड़ियों के कपड़े सीकर सजाए जाते ...! बड़ी शीतल हवा ताड़ के पंखों से आती और पानी से भिंगोकर पंखा झलने से कूलर जैसी ठंडी और पानी की फुहार वाली हवा आती और पूरे बदन को शीतल कर जाती ....! 

गर्मियों में दादी , नानी, मासी , काकी और मां सबके हाथों में अमूमन ताड़ के पंखे होते ...! सोते हुए भी पंखे झलने का नायब हुनर हमने अपनी मां में देखा है ...कई बार पंखे हाथ से छूट जाते और फिर नींद में ही पंखे फिर से झलने लगते ...! कभी कभी बाज़ार में बांस या प्लास्टिक के जापानी पंखे भी मिल जाते मगर ताड़ के पंखे की जगह नहीं ले पाए...! बिलकुल किफायती और ठंडी हवा का जरिया ...।

टेबल फैन की बात करें तो घूमने वाला टेबल फैन चारों तरफ़ हवा फेंका करता और आदमी बार - बार इंतज़ार में रहता कि कब पंखे का मुंह उसकी ओर आए...। चलती टेबल फैन के सामने चेहरा किए आवाज निकालने पर जो कटी - कटी सी फटी आवाज़ अर्र..... अर्र ... सी आती वो हमारे लिए नया संगीत हुआ करता और घूम - फिरकर अर्र..... अर्र ...की आवाज निकालते हुए मुग्ध होता बचपन ...!

उषा, सन्नी, बजाज और भी न जाने कितने ब्रांड मगर शादियों में लगने वाले तूफ़ान का धारदार पत्ती वाले फैन के तूफानी हवा के सामने सब फेल था । तेज स्पीड में दूर तक हवा फेंकने का अजूबा हुनर मानों सबकुछ उड़ा ले जायेगा .... तूफ़ान फैन में भी हमने अर्र..... अर्र ...कर अपने बुलंद हौसले को आजमाया हुआ था । बारातियों के बारात घर में यही तूफ़ान लगाया जाता और शादियां हुआ करती ....! लाईट कटने पर जनरेटर से तूफ़ान चला करता ।

सीलिंग फैन बड़ी चीज थी । गर्मियों में सीलिंग फैन का घर में होना जबरदस्त इज्ज़त की बात हुआ करती ...! बस स्विच दो , रेगुलेटर में स्पीड सेट करो और औंधे लेट जाओ बेखबर और देखते रहो घूमता हुआ पंखा ...! गर्मियों की रात लाइट गई और फिर चार आने की प्रसाद चढ़ाने की कबूलती और फिर लाइट आते ही खुशी से चिल्लाते हुए वापस घर और पंखा चालू....! पूरा माहौल सजा होता और जिंदगी पंखे की स्पीड से हवा छोड़ती उड़ती जाती ....! कभी गर्म तो कभी ठंडी हवा के झोंको से चलती जिंदगी ...!

ताड़ के पंखे धीरे - धीरे कम होने लगे ....बढ़ती हैसियत के साथ टेबल फैन और सीलिंग फैन का चलन बढ़ा और आदमी बिना हाथ के पंखे से हवा लेता आगे बढ़ता गया ....!

फिर कूलर बाबा आए और ठंडी हवा का नया झोंका लेकर आए और आदमी और ठंडा हुआ । तार और बांस का पंखा हाथ से मानों छूट ही गया ...! राजा बाबू अब कूलर के सामने डाइनिंग टेबल पर खाने लगा । मां को अब आराम हो गया ।

रेल की यात्रा और गरमी का मौसम और उल्टा लटका टेबल फैन बिना कलम घुसाए भला खुद चल जाए? चल गया तो चक्कर नहीं तो स्टेशन पर फिर वही हाथ वाला पंखा या फिर २ रुपए का प्लास्टिक का लिखो फेको वाला पंखा ।

फिर कूलर बाबा को नीचा दिखाने एसी साहब आए और गरमी में जाड़े की सरदी दे गए ...जेठ की दोपहरी तो वही मगर चादर ओढ़े एसी के कमरे में ....! आदमी अमीर होता गया और गरमी बढ़ती गई और फिर ठंडक का जुगाड बढ़ता गया ....! विंडो जिससे पड़ोसी के घर दिखा करते वहां विंडो एसी का कब्ज़ा हो गया । स्प्लीट एसी ने तो ऐसी गदर मचाई कि पूरे का पूरा घर बंद होकर ठंडा हो गया ...। जेठ की दोपहरी वाली गरमी अब ताड़ के पंखों का मोहताज नहीं रही । रिमोट कंट्रोल से मौसम उंगलियों का गुलाम हो गई और ताड़ का वो गीला पंखा और दोपहर के खाने के साथ मां की हवा खाने का दौर बदल सा गया ...! पंखा झलते मां हर बात और हर कहानी कहती जाती और राजा बेटा तपती दोपहरी में शीतल हवा में मुग्ध होकर गर्म खाना खाता !

मां की शीतल छांव में गुजरी जेठ की दोपहरी में जो ठंडक हुआ करती आज की सेंट्रलाइज्ड एसी में भी वो ठंडक कहां! लकड़ी की पीढ़ी पर आलथी - पालथी मारे बैठकर दोपहर का भोजन और करीब बैठकर मां का ताड़ का पंखा झलना ...स्वर्ग का सुख भी इसके आगे कुछ भी नहीं ...! ताड़ का पंखे का तार कहां तक जुड़ा हुआ करता यह तो वही जाने जिसने इसकी शीतलता का आनंद अपनी मां की ममता की छांव में लिया है ...! न जाने कितने ही ग्रीष्म काल बीते एसी के बंद कमरों में मगर वो ठंडक कभी महसूस नहीं होती ....मगर हां , उन यादों के साए में फिर वही ठंडक आज भी तो आती है ....आती है न?

#(राजू दत्ता✍🏻)#

No comments:

Post a Comment