Saturday 23 July 2022

टायर - ट्यूब से यूट्यूब तक

#टायर - ट्यूब से यूट्यूब तक#

_________________________________________

यूट्यूब वाले बच्चों !🫵🏻📢 

बचपन में हम भी बहुत टायर और ट्यूब चलाया करते थे....!🚨 मगर फासला बहुत है अब और तब में....!⏳ 
हम यूट्यूब भी चला लेते हैं मगर आज के इंटरनेटी बच्चे टायर और ट्यूब नहीं चला सकते...!😤

खाली पैर या फिर चप्पल के खुलते हुए फीते को अपनी पैर की उंगलियों से ही दुबारा भीतर ठेलते हुए दौड़ लगाते दनादन टायर चलाने का कौशल कूट - कूट कर भरा था....!🥳 

साइकिल की बेकार चिप्पी लगी टायर और ट्यूब हम पूरे दिन हांकते रहते और फ़िर उसी टायर और ट्यूब को एक दूसरे से फंसाकर झूला भी बनाकर झूमते रहते .....🧚‍♀️

टायरों को खुले हाथों या फिर छोटे डंडे से  मार मारकर हम भगाया करते और फिर रेस लगाते....!🚴🏼‍♂️ और फिर मर चुके टायर को जलाकर 🔥आग सेकने के बाद उसके भीतर के तार को जमा कर कबाड़ वाले को बेचकर कभी लाल वाली आइसक्रीम तो कभी लेमनचूस या फिर काला पाचक खरीद लेते....🥓🍡🍬 ऐसा जबरदस्त हुनर था हमारे पास ...😇 हम अपना जुगाड़ ख़ुद कर लेते ...! 

अब कौए के घोंसले में छापा मारकर उनके मजबूत चोंच और लोल से मार खाते और बचते - बचाते लोहा लक्कड़ निकलकर जब्त करके कबाड़ वाले से वैल्यूएशन करवा के सही दाम में बेच लेना और पैसे लेकर ऐश करना आज के इंटरनेट युग से कहीं ज्यादा हुनरमंदी का काम था ...!😇

 खैर ...! रात गई और बात गई ...और हम आ गए ट्यूबलेस युग में और पुराने टायर और ट्यूब हो गए ख़त्म..! अब बंद कमरों में यूट्यूब तेजी से चल रहे हैं ....और बच्चे साफ - सुथरे होकर चका - चक हो चुके हैं .....!🕵🏻‍♂️ अब स्केटिंग पर बच्चे फिसल रहे हैं और पेप्सी और कोक के साथ पिज्जा - बर्गर खाकर अपना पेट गड़बड़ कर रहे हैं ...🤮 

अब सोर्सेज और रिसोर्सेज बदल चुके हैं और ज़माना सरकते हुए कहीं दूर निकल चुका है ....!🏃🏻‍♂️

अब हमलोग तो उसी पुराने खेत के पुराने और पके हुए कनकजीरा टाइप महकते चावल हैं जिसकी गमगमाहट कभी ख़त्म नहीं होती ...!🥰🥰🥰

©(राजू दत्ता ✍🏻)

No comments:

Post a Comment